रांची: राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद से 5 दिसंबर तक 13,88,54,101 रुपए की संदिग्ध नकदी, अवैध शराब और गांजा समेत कई अन्य सामग्रियां जब्त की जा चुकी है.
इसमें 6,10,92,446 नकद जब्त किए गए हैं. साथ ही 3,32,87,889 रुपए कीमत का अवैध शराब और महुआ जब्त अथवा नष्ट किया जा चुका है. इसके अलावा 64,83,753 रुपए का अफीम, डोडा और अन्य नशीले पदार्थ, 1,30,08,220 रुपए कीमत के उपहार तथा अन्य संदिग्ध सामान और 2,49,81,793 रुपए की बहुमूल्य सामग्री जब्त की गई है.