ज्योत्सना,
खूंटी: झारखंड चुनाव के दूसरे चरण में वोट को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है , ठंड के वावजूद सुबह 7 बजे से पहले ही मतदाता मतदान केंद्रों में पहुंच चुके थे. नक्सलियों का गढ़ और पत्थलगड़ी आंदोलन से सुर्खियों में रहे खूंटी जिले के दो विधानसभा में भी आज मतदान है. चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है. सुबह से ही लोगों की लंबी कतारें मतदान केंद्रों में देखने को मिल रही है.
कभी नक्सलियों के वोट बहिष्कार और पत्थलगड़ी समर्थकों के संविधान विरोधी पत्थलगड़ी का वोटरों पर कोई असर नहीं दिख रहा हैं. मतदाता अपने घरों से बाहर निकल मतदान केंद्रों में पहुंच रहे हैं. मतदाताओं की सुविधा के लिए पहली बार टोकन सिस्टम रखा गया है, जिसमें मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं के बैठने की व्यवस्था की गई है, जिसमें मतदाता बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
अब तक 2.47 प्रतिशत मतदान हो चुका है. हालांकि ठंड के कारण सुबह भीड़ थोड़ी कम है लेकिन धीरे धीरे मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है.