नीरज कुमार,
रांची: होली मास (पवित्र मिस्सा बलिदान) एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ निर्मला कॉलेज का दो दिवसीय ‘स्वर्ण जयंती उत्सव’ शानिवार को प्रारंभ हुआ. निर्मला कॉलेज की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रेवरेंड सिस्टर मेरी और रेवरेंड आर्चबिशप डॉक्टर फ्लिक्स टोप्पो शामिल हुए. कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा देश के अलग-अलग प्रकार की नृत्य पेश किए गए. कार्यक्रम हॉल में मौजूद सभी लोग नृत्य का आनंद उठा रहे थे और साथ में झूमते हुए भी दिखें. झारखंड की संस्कृति को दर्शाने वाले जनजातीय नृत्य को भी पेश किया.
इस कार्यक्रम की अथिति सिस्टर मेरी ने इस अवसर पर कहा कि जब वह सुबह के समय कैंपस पहुंची तो बच्चों के चेहरों में हर्ष उल्लास देखा और यह देखकर मुझे बहुत प्रसन्नता हुई. उन्होंने कहा कि कामयाबी आसानी से नहीं मिलती उसके लिए मेहनत करनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि निर्मला कॉलेज महिला सशक्तिकरण का जीता जागता उदाहरण है. समारोह के मुख्य अतिथि आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो ने इस अवसर कहा कि परमात्मा एक है. चाहे वह किसी भी धर्म का हो. उन्होंने कहा कि हम सब एक हैं. यहां विभिन्न जगहों से विभिन्न धर्म की लड़कियां हैं और विभिन्न जगहों से आकर एक जगह रहती है.