कोडरमाः जिले के मरकच्चो प्रखंड के नावाडीह 2 मैदान में शनिवार को विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी सभा का आयोजन किया. सभा में बतौर मुख्य अतिथि झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास उपस्थित थे.
सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पिछले पांच वर्षों में भाजपा सरकार द्वारा किये गए सुकन्या योजना, मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना, मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा, मुख्यमंत्री कृषि सम्मान योजना समेत कई उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने वृद्धा पेंशन में एक हजार की बढ़ोतरी, 35 लाख किसानों को जनवरी में ग्यारह हजार रुपये करके सबके खाते पर देने, ढिबरा, क्रेशर व पत्थर खदानों को चालू करवाने, रॉयलिटी की समस्या दूर करने, नवजवानों को स्वरोजगार देने का काम किया.
साथ ही गठबंधन प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड को लूटने नहीं देना है. ये मिलावटी सरकार झारखंड मुद्दा मोचक पार्टी है. सोनिया, राहुल समेत कई लोग आज भी भाजपा सरकार के कठघरे में खड़े हैं. कमल खिलेगा तो सुख समृद्धि शक्ति और रोटी मिलेगी. जात और सम्प्रदाय के नाम पर वोट ना बाटें एक वोट बहुत कीमती है.
हलांकि कोडरमा की जनता हमारी भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव से नाराज है, पर भाजपा सरकार ने काफी काम किया है. सबका साथ सबका विकास मोदी जी का मूलमंत्र है, इसलिए 12 दिसम्बर को कमल की क्रांति हर घर से होनी चाहिए.
वहीं उन्होंने 9 दिसम्बर को प्रधानमंत्री के बातों को सुनने के लिए उपस्थित लोगों से बरही पहुंचने की अपील किए. वहीं कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री नितेश चन्द्रवंशी एवं धन्यवाद ज्ञापन विजय यादव ने किया. इस मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष कार्तिक साव, जल संसाधन मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह (बिहार), पूर्व सांसद रबिन्द्र राय, रमेश सिंह, रामचन्द्र सिंह, रवि मोदी, बिजय साव, जिप सदस्य राजकुमार यादव, कैलाश प्रसाद यादव, नवीन सिंह, शम्भू सिंह समेत हजारों लोग उपस्थित थे.