- खेलकूद से बच्चों को चुनौतियों से लड़ने में मिलती हैं सहायताः फादर अजीत
राँची: 45वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता रांची के डोरंडा स्थित जेवियर स्कूल में शनिवार को हुई. इसमें 7 हाउसेस ने भाग लिया. ये कोट्सका हाउस, गोनज़गा हाउस, ज़ेवियर हाउस, बरचमान्स हाउस, लोयला हाउस, जॉन डी ब्रिटो और डी नोबिली हाउस थे. इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल फादर अजीत जेस ने फिजिकल एक्टिविटी पर जोर दिया और खेलकूद के महत्व के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि खेलकूद से बच्चों को चुनौतियों से लड़ने में सहायता मिलती हैं. प्रतियोगिता की व्यक्तिगत श्रेणी में रिले रेस, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, योगा और कराटे जैसे इवेंट हुए.
बच्चों में दिखा उत्साह, अपनी टीम का बढ़ाया मनोबल
बच्चों में खेल को लेकर काफी उत्साह दिखा. इस दौरान वे अपनी टीम को उत्साहित करते दिखे. प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. ग्रुप कैटेगरी में सब जूनियर कैटेगरी से डी नोबिली, जूनियर केटेगरी में डी नोबिली, इंटर कैटेगरी में जेवियर, सीनियर कैटेगरी में जॉन डी ब्रिटो और व्यक्तिगत स्पर्धा में व्यक्तिगत कैटेगरी में आयुष हिमांशु मुंडा डी नोबिली हाउस, जूनियर कैटेगरी में अनीस सुरीन गोनज़गा हाउस, इंटर केटेगरी में उत्कर्ष पांडे जेवियर हाउस, गर्ल्स कैटेगरी में श्रुति सोरेन कोट्सका हाउस, सीनियर केटेगरी में अमरदीप सूरीन दिनोबिली हाउस ने प्रथम स्थान हाँसिल किया. इस एथलेटिक चैंपियनशिप के ओवर ऑल चैंपियन डी नोबिली बने, डी नोबिली को 916 अंक मिले. दूसरा स्थान पर कोट्सका रही इन्हें 906 अंक मिले वहीं 852 अंक लेकर जॉन डी ब्रिटो तीसरे स्थान पर रही.