लखनऊ: लखनऊ में तैनात आईएफएस अधिकारी के घर बीती रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर नकदी, जेवरात सहित लाखों रुपये का कीमती सामान उठा ले गये.
रविवार सुबह परिजनों के जागने पर घटना की जानकारी होने पर हड़कंप मच गया. पुलिस मौके पर जांच पड़ताल कर रही है. आईएफएस पीयूष वर्मा वर्तमान में लखनऊ मे पासपोर्ट विभाग में तैनात हैं.
फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली के पारादान गांव निवासी आईएफएस अधिकारी पीयूष वर्मा जो लखनऊ पासपोर्ट दफ्तर लखनऊ में तैनात हैं. रविवार को देर रात अज्ञात चोरों ने उनके घर में सीढ़ी लगाकर प्रथम तल में पहुंचे. जहां कमरे का ताला तोड़कर कमरे के अंदर घुस गए. बहन श्रुति वर्मा ने बताया कि कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर 25 महंगी साड़ी सहित एक लाख के जेवरात चोरी कर ले गए. जब मैं बच्चे को लघु शंका के लिए ले जा रही थी. तभी आवाज सुनकर चोर भाग खड़े हुए.
उन्होंने बताया कि उस वक्त मुझे कोई आशंका नहीं हुई. सुबह जागने पर कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा था. भागते समय चोरों का पाइप रिंच छूट गया है. जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है. चोरी की सूचना सुबह पुलिस को दे दी गई है.
सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज भगवान दीन सिंह पहुंचे. उन्होंने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिली है जांच पड़ताल की जा रही है. शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश किया जायेगा.