धनबाद: झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के अंतर्गत जिले की छह विधानसभा सीटों पर चुनाव नजदीक आ गया है. इसको लेकर सभी दलों के नेता चुनाव प्रचार में जोर-शोर से लगे हुए हैं. इसी कड़ी में शनिवार को झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने जिले के गोविंदपुर के पलटनटांड़ मैदान में जनसभा को संबोधित किया.
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में रघुवर सरकार का काम कैसा रहा है, यह किसी से छुपा नहीं है. सरकार ने हवा में सिर्फ हाथी उड़ाने का ही काम किया है. यहां पर एक भी कल कारखाने नहीं खोले गए. किसान, नौजवान, मजदूर सभी आत्महत्या करने को मजबूर हैं. सरकार ने साढ़े 11 लाख से अधिक राशन कार्ड को रद्द कर दिया, जिससे लोगों को काफी कठिनाइयां हुईं. ढाई लाख से अधिक पेंशन भोगियों का पेंशन भी सरकार ने रद्द कर दिया. किसान, नौजवान, छात्र, मजदूर सभी लोग सरकार से त्रस्त हैं.
झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार ने आयुष्मान कार्ड के तहत जो कार्ड दिए हैं, उस कार्ड को लेकर अगर बड़े अस्पतालों में लोग जाते हैं तो वहां पर सीट खाली नहीं मिलती है. सरकारी अस्पतालों में इलाज में महीनों लग जाते हैं. ऐसे में झारखंड की जनता परेशान है. उन्होंने कहा कि अगर जनता झारखंड विकास मोर्चा की सरकार बनाती है, तो प्रत्येक ब्लॉक में दो-दो सरकारी अस्पताल होंगे. उन्होंने कहा कि 2001 में ही कैंसर जैसे असाध्य बीमारी के लिए सरकार ने डेढ़ लाख रुपए का प्रावधान किया था. अब अगर झाविमो की सरकार बनती है तो कैंसर के मरीज के इलाज में जितना भी खर्चा होगा, वह सारा खर्च सरकार वहन करेगी ओर मुफ्त में इलाज की जाएगी.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो एक नया कानून बनाया जाएगा और झारखंड में लगने वाले नए उद्योग धंधों में 85% लोग यहां के होंगे, यह सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने 900 करोड़ रुपए का हाथी हवा में उड़ा दिया है. बाबूलाल ने लोगों से सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रमेश राही और झाविमो के सभी प्रत्याशियों को जीताने की अपील की है.