सिकन्दर शर्मा,
दुमका: हंसडीहा भागलपुर मुख्य मार्ग पर रविवार को हंसडीहा थाना क्षेत्र के सिंहनी गांव के समीप अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान बौसी थाना क्षेत्र के घुटिया गांव निवासी नंदकिशोर यादव 45 वर्ष, पिता ज्ञानी यादव के रूप में की गयी. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार नंदकिशोर भलजोर लाइन होटल के समीप मोटर पार्ट्स की दुकान चलाता था. वो अपने सीडी डीलक्स बाइक पर सवार होकर हंसडीहा बाजार कुछ समान खरीदने आ रहा था. इसी बीच हंसडीहा की और से जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचल दिया और ट्रक लेकर फरार हो गया.
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने हंसडीहा थाना पुलिस को दी सूचना मिलते ही सहायक अवर निरीक्षक राजेश पासवान, अनिल सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे गम्भीर रूप से घायल युवक को उठाकर ईलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सरैयाहाट पहुंचाया जहां चिकित्सको द्वारा नंदकिशोर को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस द्वारा शव को हंसडीहा थाना ले आया गया जहां से उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी. हंसडीहा पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाईक को जब्त कर लीया है.