पंकज सिन्हा,
लातेहार: सदर थाना क्षेत्र के तुबेद-करमाही गांव से पुलिस ने चोरी की दो बाइक बरामद किया है. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमीत कुमार गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर सरज कुमार ने जिला बल के जवानों साथ तुबेद-करमाही गांव पहुंच कर सुमेज भगत के आवास में छापामारी की.
यहां से पुलिस को चोरी की एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की. मौके पर सुमेज भगत को भी गिरफ्तार कर लिया गया. सुमेज भगत ने बताया कि चोरी की यह मोटरसाइकिल उसे मुरुप निवासी अभिषेक प्रसाद के द्वारा दी गई है. सूमेज के निशानदेही पर अभिषेक प्रसाद के आवास में छापेमारी की गई. यहां एक चोरी की 220 सीसी की पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी. सुमेज की गिरफ्तारी की सूचना पाकर अभिषेक प्रसाद अपने घर से फरार हो गया है.
इस मामले में लातेहार थाना कांड संख्या 219/19 भा.द.वि की धारा 414/34 के तहत दर्ज किया गया है. सुमेज प्रसाद को जेल भेज दिया गया है जबकि अभिषेक प्रसाद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.