रांची: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव झारखंड विधानसभा का चुनाव संपन्न हो जाने के बाद महागठबंधन के पक्ष में मिल रहे रूझान से उत्साहित है, वहीं 7 दिसंबर को जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट के लिए भी मतदान संपन्न हो गया है. लालू प्रसाद ने अपने दूत के माध्यम से झारखंड मुक्ति मोर्चा को संदेश भेजा और रविवार को संवाददाता सम्मेलन कर उनकी ओर से यह बात रखने का निर्देश दिया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता सह मुख्यमंत्री रघुवर दास खुद चुनाव हारने का आकलन है.
झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सह महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि लालू प्रसाद की ओर से एक नया नारा नारा दिया गया है- धान की रोटी तवा में, रघुवर उड़ गये हवा में. उन्होंने दावा किया कि दो चरण में 33 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव संपन्न हो चुका है, इनमें से एक-दो सीटें भले ही निर्दलीय प्रत्याशियों के खाते में चला जाए, बाकी सभी 31 सीटों पर यूपीए गठबंधन की जीत तय है.
सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, जुगसलाई से चुनाव लड़ने वाले सरकार के मंत्री समेत अन्य भाजपा-आजसू पार्टी प्रत्याशियों की हालत खास्ता है. उन्होंने आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो के खिलाफ कटाक्ष करते हुए कहा कि इस बार भी सिल्ली में उनकी हार होगी, वहीं तीन बार चुनाव जीतने का दंभ जीतने वाले पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी को इस बार करारी शिकस्त का सामना करना पड़ेगा.