रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने रविवार को तबाड़तोड़ छह चुनावी सभाओं को संबोधित किया. हेमंत सोरेन ने कहा कि आज की सभाओं में उन्होंने पाया कि झामुमो के प्रति जनता का स्नेह और प्यार और प्रबल होता जा रहा है. ऐसा लग रहा है मानो जनता ठगुबर दाग को झारखंड से पूरी तरह धोने के लिए ठान बैठी है.
उन्होंने कहा कि भाजपा को साफ अंदेशा हो गया है की अब उनके दिन लदने वाले है. यह भाजपा का घमंड ही था की उन्होंने हत्या, बलात्कार, नारियों पर अत्याचार, दवा घोटालेबाज़, गुंडों, बदमाशों और अपने कार्यकर्ताओं को दर-किनार कर दल बदलुओं को टिकट दिया – जनता ने दो चरण में हीं अपना फैसला सुना दिया है.
अब आगामी तीन चरण में जनता इस तानाशाह सरकार को पूरी तरह मटियामेट कर एक युवा एवं स्थिर शासन चुनने का मन बना चुकी है. पूरा राज्य के इस भ्रष्ट, निकम्मे और घमण्डी ठगुबर सरकार से निजात पाने को कटिबद्ध है. इस बार युवा शासन ही प्रदेश का सच्चा विकास कर सकती है.
उन्होंने कहा कि गोमिया में जुटी जनता का यह स्वरूप भाजपा-आजसू के लिए चेतावनी है की तानाशाहों की तानाशाही अब ज्यादा दिन नहीं बची है. हेमंत सोरेन ने कहा कि माण्डू की जनता एवं स्वर्गीय टेकलाल बाबा के सपनों को पूरा करने की जिम्मेदारी आज झामुमो और रामप्रकाश भाई के कंधों पर है और हमने ठान लिया है इसे पूरा कर के मानेंगे.