लातेहार: आदिम जाति व गरीब असहाय परिवार व राहगीर ठंड में ठिठुरने को हैं मजबूर. रात के समय में घर मे आग का जुगाड़ कर कुछ आदिम जाति परिवार अपनी जान बचा रहे हैं ठंढ से. उनके पास ठंढ से बचने के लिए ओढ़ने बिछाने के लिए प्रर्याप्त कंबल नहीं हैं.
माकपा के पुर्व जिला सचिव अयुब खान ने कहा है कि जिले में एकाएक ठंड बढ़ गई है, शाम ढलते ही ठिठुरन बढ़ जाती है, गरीब असहाय गांव में राहगीर चौंक, चौराहों, बस पड़ाव, रेलवे स्टेशनों में ठंढ कि चपेट में हैं. माकपा ने सभी प्रखंडों में आदिम जाति परिवारों, गरीब व असहायों के बीच कंबल का वितरण तत्काल शुरू कराने, चौंक, चौराहों, बस पड़ाव व रेलवे स्टेशनों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग उपायुक्त जिशान कमर से की है.