नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) में प्रचंड जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री पद की दोबारा शपथ लेंगे. शाम सात बजे उनका शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित होगा. इस शपथ ग्रहण समारोह में 4 देशों के राष्ट्रपति, 3 देशों के प्रधानमंत्री एक विशेष दूत शामिल होंगे. इसके अलावा देश की ज्यादातर पार्टियों के प्रमुख भी इसमें हिस्सा लेंगे. इससे पहले उन्होंने गुरुवार सुबह राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वह अटल स्मृति स्थल गए. वहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी इसके बाद राष्ट्रीय युद्ध स्मारक गए. वहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.