उदयपुर: उदयपुर जिले के जावरमाइंस थाना क्षेत्र में एक महिला सहित 85 लोगों ने प्रधानमंत्री रोजगार सुगम योजना संस्थान सहित कई लोगों के खिलाफ प्रधानमंत्री रोजगार योजना में लोन दिलाने का झांसा देकर लाखों रूपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया है. आरोपियों ने प्रत्येक से 10 से 15 हजार रूपए लिए है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार भूरीदेवी पत्नी मोहनलाल निवासी पीलादर सराड़ा सहित 75 लोगों ने कोर्ट चौराहा लोढ़ा कॉम्प्लेक्स में स्थित प्रधानमंत्री रोजगार सुगम योजना संस्थान के प्रभारी संजय गर्ग पुत्र रामेश्वरलाल गर्ग, कैशियर विद्या विहार सेक्टर 3 निवासी हरिओम राठोड़ के अलावा अरनोद प्रतापगढ़ निवासी ऋतुराज, लोढ़ा कॉम्प्लेक्स निवासी नवलसिंह तथा मेहताबसिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि गत दिनों ये आरोपी उनके गांव में आए थे और ग्रामीणों को आरोपियों द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सुगम योजना अर्न्तगत रोजगार दिलाने एवं ऋण दिलाने का आश्वासन दिया.