रांचीः पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस झारखंड को कांग्रेस और उसके साथियों की गलत नीतियों ने नक्सलवाद की तरफ धकेला. उसको भाजपा ने आज शांति और विकास की ओर अग्रसर किया है. कांग्रेस , झारखंड मुक्ति मोर्चा, आरजेडी, वामपंथियों ने मिलकर कैसे देश के करोड़ों गरीबों को धोखा दिया है और कैसे भाजपा उन्हीं गरीबों की सेवा के लिए दिन रात मेहनत कर रही है. यह आप भली-भांति जानते हैं. पीएम सोमवार को बरही में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे.
बीजेपी झारखंड के 20 जिलों में दे रही विकास की सड़क
कांग्रेस व उसकी सहयोगी दलों ने झारखंड के 20 जिलों के गरीबों को, आदिवासियों को अपने नसीब पर छोड़ दिया था. एक प्रकार से पूरे झारखंड को उन्होंने विकास के लिए तरसता हुआ छोड़ दिया. उसको पिछड़ा कर दिया. उन्होंने यहां काम करने वाले कर्मचारियों का मनोबल तोड़ दिया. मानसिक रूप से उन्हें खत्म कर दिया. इन जिलों में चल रही योजनाओं पर कभी कभी सही तरीके ध्यान नहीं दिया.
झारखंड के गरीब इनके लिए कोई मायने नहीं रखते थे. आज भाजपा झारखंड के 20 जिलों में विकास की सड़क दे रही है. अब इन क्षेत्रों में मुफ्त गैस कनेक्शन से लेकर 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा, बिजली कनेक्शन से लेकर घर-घर सफेद रोशनी वाले एलईडी बल्ब लगाने तक, गर्भवती महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण से लेकर शौचालय बनाने तक हर स्तर पर तेजी से काम किया जा रहा है.
झारखंड के गांव में गरीबों के लिए 10 लाख घर तैयार किए गए हैं
भाजपा क्षेत्र के लोग ही सेवा करती है, हमारी राजनीति स्वार्थ की नहीं है परिवार और व्यक्ति के हित के नहीं बल्कि झारखंड के हित के लिए है. भाजपा गांव की, किसान की, मजदूर की सबकी चिंता करती है. श्रमिकों की चाहे वह फैक्ट्री या कहीं काम करते हैं, उनको पहली बार 3 हजार रुपये का पेंशन तय की. उनको पहली बार बीमा की सुविधा मिल रही है. झारखंड के गांव में गरीबों के लिए 10 लाख घर तैयार किए गए हैं और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जिन को घर नहीं मिले हैं वह भी मेरे शब्द लिख कर रखें. 2022 आजादी के 75 साल होने पर जो बाकी रह गए हैं उनको भी अपना पक्का घर मिल जाएगा.
विस्थापित साथियों का भी पूरा ध्यान है हमें
विस्थापित साथियों का भी पूरा हमें ध्यान है. भाजपा सरकार किसी को भी अधर में नहीं छोड़ेगी. हर लोगों की जिंदगी आसान बनाने के लिए हर प्रयास जारी रखे जाएंगे. साथियों, भाजपा जो संकल्प लेती है उसे पूरा करने के लिए जी जान लगा देती है. हर गरीब के घर खाना गैस पर बने इसलिए झारखंड में 2 सिलेंडर मुफ्त में मिले हैं. किसानों को डबल इंजन की सरकार का लाभ मिला है , इसके साक्षी रहे हैं. पीएम किसान निधि सम्मान निधि के तहत किसानों खाते में राशि जमा हो रही है.
किसानों से झूठ बोलकर कांग्रेस सत्ता हासिल की
पीएम ने कहा कि हजारीबाग के लोगों को मैं यह याद दिलाना चाहता हूं कि जहां जहां कांग्रेस सरकारें हैं, वहां किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने में दिक्कत हो रही है. वहां की सरकार लगता है कि अगर लाभ दिया तो किसान के घर में मोदी होगा तो उनकी रोजी की रोजी रोटी खत्म हो जाएगी. इसलिए किसानों तक पैसे जाने नहीं देते. यहां भी गलती से लोग आ गए तो आप समझ लेना मैं जो दिल्ली से भेजूंगा वह आज तक आने नहीं देंगे. यह ऐसे लोग हैं जिन राज्यों में किसानों से झूठ बोलकर कांग्रेस सत्ता हासिल की. वहां किसानों की स्थिति और बिगड़ रही है. किसानों से किए गए वादों को मुकर से गए हैं. भाजपा सरकार गांव की किसान की आय बढ़ाने के लिए पूरी ईमानदारी से काम कर रही है.
50 करोड़ से अधिक पशुओं का मुफ्त टीकाकरण का अभियान शुरू हुआ है
भारत के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब इंसान और पशुओं के स्वास्थ्य को लेकर दुनिया की सबसे बड़ी योजनाएं एक साथ चली है. एक तरफ आयुष्मान भारत के माध्यम से गरीब से गरीब परिवार को आज 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है. वहीं दूसरी तरफ देश भर के 50 करोड़ से अधिक पशुओं का मुफ्त टीकाकरण का अभियान भी शुरू हुआ है.
झारखंड को टूरिज्म सेक्टर के लिए तैयार कर रहे हैं. यहां जंगल भी है और झरने भी हैं. अब यहां सड़कें बन रही है. ऐसे में देश और दुनिया के पर्यटकों को झारखंड लाने में भाजपा हर संभव प्रयास करने वाली है, इससे यहां की युवाओं को भी रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. जब स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा तो लोगों को रोजगार की तलाश में बाहर नहीं जाना पड़ेगा. झारखंड 19 का हो गया है अब आपको सोचना है कि झारखंड 25 साल का होगा तब तक झारखंड कितना ताकतवर बनाना है, इसके लिए इसके लिए मौका है.