नई दिल्ली: कुछ खबरें ऐसी होती हैं, जिन पर भरोसा करना नामुमकिन सरीखा होता है. ज्यादातर ऐसी खबरें रिश्तों को शर्मसार करने वाली होती हैं, जिनके बारे में जानकर सबका सिर शर्म से झुक जाता है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से ऐसी ही एक खबर सामने आई है. यहां एक युवती ने फौजी पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है.
मामला आलमबाग थाना क्षेत्र का है. यहां पर रहने वाली एक युवती ने रविवार को महिला थाना पहुंचकर एक फौजी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. उसका आरोप है कि फौजी ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया.
इसके बाद शादी का झांसा देकर उसने कई वर्षों तक उसका यौन शोषण करता रहा. इस बात की जानकारी उसे उस वक्त हुई जब फौजी की शादी का कार्ड उसके हाथ में लगा.
पीड़िता का आरोप है कि न्याय के लिए वह थाने भी गई लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी और वहां से भगा दिया. इसके बाद वह महिला थाने के चक्कर लगा रही है.