रांची: भाजपा सांसद संजय सेठ ने कहा कि जो यह कहते थे कि भाजपा के विकास की लहर मोदी की लहर खत्म हो गई है, कर्नाटक की जनता ने उन्हें बता दिया है कि विकास की लहर और मोदी की लहर अब सुनामी बन गई है. कर्नाटक में भाजपा 15 से 12 सीटों के जीत की तरफ बढ़ रही है. कर्नाटक ने बहुमत वाली और अस्थाई सरकार का समर्थन किया है. देश में स्थाई सरकार और बहुमत वाली राष्ट्रवादी सरकार की बयार चल रही है और जब ऐसी सरकार होती है तो विकास होता है. उन्होंने कहा स्वार्थी गठबंधन वाली सरकारों के दिन अब लद गए. देश में बहुमत वाली सरकार बनेगी.
बरहेट, दुमका दोनों हारेंगे हेमंत सोरेन
संजय सेठ ने कहा कि हेमंत सोरेन दो स्थानों से चुनाव लड़ रहे हैं क्योंकि उन्हें भरोसा नहीं है कि वह जीत सकते हैं. हेमंत बरहेट और दुमका दोनों ही सीटों पर हार रहे हैं.
संजय सेठ ने आज एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा की झारखंड के सवा तीन करोड़ लोग स्थाई सरकार चाहते हैं. नरेंद्र मोदी और रघुवर दास के नेतृत्व वाले कमिटमेंट वाली सरकार ने कार्य किया है. कह सकते हैं कि भाजपा हाफ वे पार कर चुके हैं. तीसरे और चौथे चरण में भाजपा ज्यादातर सीटों पर विजय हासिल करेगी. पांचवें चरण में जहां संथाल की सीटें हैं वहां झारखंड मुक्ति मोर्चा का कुनबा पूरी तरह से तहस-नहस हो जाएगा. झामुमो ने संथाल को सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया. विकास से दूर रखा वहां ना बिजली पहुंची ना पानी ना सड़क और ना शिक्षा. 5 वर्षों में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने संथाल क्षेत्र में सैकड़ों दौरा किया और सड़क बिजली पानी सहित अन्य विषयों पर काफी काम हुए हैं. पिछले दिनों जोहार जन यात्रा के दौरान संथाल क्षेत्रों में रघुवर दास जी का लोगों का जो अभूतपूर्व स्वागत हुआ, उसे देख कर लगा कि भाजपा अपने 65 पार के संकल्प को जरूर पूरा करेगी.
संजय सेठ ने कहां कि छह माह के अंदर भाजपा ने कई मुद्दों को खत्म किया. धारा 370-35 ए खत्म हुआ. संजय सेठ ने एनआरसी बिल के संबंध में कहा यह बिल लोकसभा में प्रस्तुत किया गया है जल्दी ही दोनों सदनों से या पास हो जाएगा. यहां पर एक माइलस्टोन के रूप में सामने आएगा.
आज के प्रेसवार्ता में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव, संजय जयसवाल, ललित ओझा, बिंदेश्वर उरांव और उमेश साहू भी उपस्थित रहे.