रांची: भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रेसबंधुओ को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि राहुल गांधी की आज झारखंड में सभा सुपर फ्लॉप रही. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सभा में उतनी भीड़ उमड़ी जितनी भाजपा के प्रदेश नेताओं के नुक्कड़ सभा में उमड़ती है. उन्होंने कहा कि झारखंड को वैसे भी मोदी ही पसंद है क्योंकि अगर रैलियों और उन सीटों पर सफलता के स्ट्राइक रेट की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का स्ट्राइक रेट 80.9 प्रतिशत है जबकि राहुल गांधी का मात्र 18.1 प्रतिशत है जो कि साफ दिखाता है कि झारखंड की जनता को राहुल गांधी से कोई लगाव नहीं है.
प्रतुल ने कहा कि आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी जब भ्रष्टाचार की बात करते हैं तो वह हास्यास्पद लगता है. उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले आर्थिक मामलों के अपराध में जेल की सजा काट चुके चिदंबरम झारखंड आकर अर्थव्यवस्था पर पाठ पढ़ा कर जाते हैं. जबकि कांग्रेस का 2G, 3G ,4G, दामाद G, श्रृंखला के घोटालों की एक लंबी फेहरिस्त है. उसके बाद भी जब यह घोटालों की बात करते हैं तो यह एक चुटकुला सामान लगता है.