संवाददाता,
गोड्डा: पथरगामा बसंतराय मुख्य मार्ग में लसोतिया मोड़ टर्निंग के पास ऑटो पर सवार आठ व्यक्ति चालक सहित अनियंत्रित होकर पलट गए. जिससे तीनों लोगों को गंभीर चोट आई है. जिसमें सीलीप यादव,सिंटू यादव और दीप नारायण यादव को गंभीर चोटें आई है.
तीनों का इलाज पथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. सभी लोग महागामा थाना क्षेत्र कोलझरा गांव के निवासी हैं. सभी लोग अपने घर से मकान का ढ़लाई करने के लिए रानीपुर गए हुए थे. लौटने के क्रम में यह घटना हुई है.
सभी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्रभारी डॉ आर के पासवान के देखरेख में चल रहा था.