संजीत कुमार,
देवघर: विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर समान्य प्रेक्षक डी0 एस0 रमेश और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सामान्य प्रेक्षक ने उपस्थित सभी माइक्रो ऑब्जर्वरों को विधानसभा चुनाव को लेकर कई बिंदुओं पर उचित दिशा निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि सभी माइक्रो ऑब्जर्वर की भूमिका चुनाव शुरू होने से लेकर समाप्ति तक रहती है. इसलिए पूरी सतर्कता के साथ कार्य करें. साथ ही प्रेक्षक ने माइक्रो ऑब्जर्वर को उनके दायित्यों का पूर्ण निर्वहन करने और निर्धारित बिन्दुओं पर ससमय रिपोर्ट भेजने की बात कही.
इसके अलावे प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर का मुख्य कार्य पोलिंग स्टेशन पर प्रवेक्षण का कार्य करना है, चुनाव प्रक्रिया से संबंधित कार्मियों के कार्यों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेंगे. सभी माइक्रो ऑब्जर्वर समय से पहले पोलिंग स्टेशन पर पहुंचेंगे. पोलिंग स्टेशन पर सभी व्यवस्थाओं के बारे में नियमित जानकारी देंगे.
शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराने में माईक्रो ऑब्जर्वर की भूमिका महत्वपूर्ण
प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने सभी माइक्रो ऑब्जर्वर को चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्वक एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न करवाने को लेकर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए.
साथ ही कहा कि आप सभी माइक्रो ऑब्जर्वर ’’ऑब्जर्वर’’ के आंख और कान है एवं ऑब्जर्वर के साथ सीधे संपर्क में रहेंगे तो आप सभी अपने कार्य को बेहतर तरीके से निर्वहन करें. साथ ही रिपोर्टिंग का भी कार्य निर्धारित फॉर्मेट में करें.
उपायुक्त ने सभी माइक्रो ऑब्जर्वर को निदेेशित किया कि चुनावी ड्यूटी को पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाना सुनिश्चित करें.
प्रशिक्षण के दौरान नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग के रणवीर कुमार सिंह द्वारा माइक्रो आब्जर्वरों को प्रोजेक्टर के माध्यम से ईवीएम एवं वीपीपैट की विस्तृत जानकारी दी.
मौके पर प्रशिक्षु आईएस रवि आनंद, संबंधित कोषांग के अधिकारी एवं 100 से अधिक माइक्रो आब्जर्वर आदि उपस्थित थे.