- होगी झारखंड जल ग्रिड की स्थापना
- पिछले 5 वर्षों में 8044 अतिरिक्त गांव को पाइपलाइन से जोड़ा गया
- 7500 नई योजनाओं पर काम पूरा हुआ
रांचीः भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह सांसद सुनील सिंह ने कहा कि रघुवर सरकार ने पिछले 5 वर्षों में सिंचाई और पेयजल क्षेत्र में विकास के नए आयाम खोले . गैर भाजपाई सरकारों ने इन क्षेत्रों में समस्याओं को वर्षों तक लटकाया जबकि भाजपा सरकार ने पिछले 5 वर्षों में राज्य की एक बड़ी आबादी को साफ पेयजल मुहैया कराया है.
माइंस क्षेत्रों में लोग पहले फ्लोराइड व अन्य हानिकारक रसायन वाला पानी पीने को मजबूर थे. रघुवर सरकार ने पाइप लाइन के जरिए जलापूर्ति योजना शुरू की. केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध डीएमएफटी फंड की सारी राशि पाइप लाइन से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए खर्च की गई.
2014 में सिर्फ 2400 गांव तक पाइपलाइन थी जबकि पिछले 5 वर्षों में 8044 अतिरिक्त गांव को पाइपलाइन से जोड़ा गया. 2014 तक राज्य की सिर्फ 12 फ़ीसदी आबादी को पाइप लाइन से पेयजल मिल रहा था अब 35 फ़ीसदी आबादी को पाइप लाइन से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है. पहले लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत 1200 योजनाओं का काम हुआ था.
पिछले 5 साल में 7500 नई योजनाओं पर काम पूरा हुआ है. डीएमएफटी के तहत राज्य के 6 जिलों को पूर्णता पाइप जलापूर्ति योजना से जोड़ा गया है.
483 फ्लोराइड प्रभावित टोलों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है
सांसद ने कहा कि जहां तक सिंचाई योजनाओं का सवाल है राज्य में 4 साल पहले तक 16% खेतों तक सिंचाई की सुविधा थी अब 37% है कृषि भूमि में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
वर्तमान समय में 2,10,720 हेक्टेयर क्षेत्र कृषि भूमि में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. हर खेत तक पानी उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.
भाजपा के संकल्प पत्र में राज्य में सूखे और पानी की कमी की समस्या के संपूर्ण निवारण के लिए झारखंड जल ग्रिड की स्थापना करने की बात कहीं गई है.