सैंटियागो: अंटार्कटिका जा रहा चिली का एक सैन्य विमान सोमवार को लापता हो गया. विमान में 38 लोग सवार थे. देश की वायु सेना ने एक बयान में इसकी पुष्टि की.
समाचार एजेंसी ने बयान के हवाले से बताया कि हरक्यूलिस सी130 विमान ने सोमवार शाम 4.55 बजे उड़ान भरी और शाम 6.13 बजे उसका रेडियो संपर्क टूट गया.
इसमें आगे कहा गया कि विमान ने दक्षिणी शहर पुंटा एरिनास से अंटार्कटिका के लिए उड़ान भरी थी. इसमें 17 क्रू सदस्य और 21 यात्री सवार थे.