रांचीः जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची ने राय महिमापत रे बताया कि इस बार वृहत पैमाने पर मतदाता पर्ची बंटवाई गयी है. कुल 90 फीसदी मतदाताओं को पर्ची बांटी जा चुकी है. उन्होंने बताया कि कल मोरहाबादी स्थित स्ट्रांग रुम से 2 हजार से अधिक बूथों के लिए पोलिंग पार्टी का डिस्पैच होगा. मतदान के दिन कोशिश होगी कि मतदान अवधि समाप्त होने के बाद जल्द से जल्द पोलिंग पार्टियों को बुलाकर स्ट्रांग रुम को सील किया जाये. हर विधानसभा क्षेत्र के लिए स्टांग रुम है. जिसकी सीसीटीवी के द्वारा निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि खिजरी और सिल्ली में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी. रांची हटिया और कांके में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी.
पंडरा बाजार में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
पंडरा बाजार में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.राय महिमापत रे ने बताया कि 35 बूथ पर एक टेबल हेागा. सेक्टर मजिस्ट्रेट और माइक्रो आब्जर्वर के लिए अलग टेबल की व्यवस्था होगी. अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची श्लोकेश मिश्रा ने बताया कि चुनाव प्रचार प्रसार की समय सीमा समाप्त होते ही अपराह्न तीन बजे से सिल्ली और खिरजी एवं शाम पांच बजे से रांची, कांके और हटिया विधानसभा क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. इस दौरान किसी भी राजनीतिक दल के द्वारा प्रचार-प्रसार नहीं किया जायेगा.
सुरक्षा के किए गए हैं पुख्ता इंतजामःएसएसपी
वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने बताया कि भयमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराना हमारा प्रयास है. इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. अर्द्धसैनिक बल, जिला बल, होमगार्ड, सेक्टर, जोनल और सुपर जोनल मजिस्ट्रेट को विभिन्न क्षेत्रों में सिक्यूरिटी प्लान के तहत प्रतिनियुक्त किया गया है. थाना स्तर पर विभिन्न जगहों पर छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब, मादक पदार्थ, अवैध आग्नेयास्त्र बरामद किये गये हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा छापेमारी में शातिर अपराधियों और वाहन चोर गिरोह पर कार्रवाई गयी है. एसएसपी ने बताया कि 107 और सीसीए के तहत कार्रवाई की गयी है. सिल्ली, खिजरी और कांके के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्पेशल फोर्स के द्वारा अभियान चालाया जा रहा है.
खबर का खंडन किया
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची ने खेलगांव में सीआरपीएफ जवानों के लिए की गयी व्यवस्था से संबंधित मीडिया में आयी खबरों को खंडन किया. उन्होंने कहा कि इसकी जांच की गयी है, जिसमें खबर को सही नहीं पाया गया.