रांचीः अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कृपानंद झा, ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मतदानकर्मियों की सहूलियत के लिए उनके आवास पर फोटो वोटर स्लिप की डिलीवरी की गई है. तीसरे चरण में 17 सीटों के लिए होनेवाले चुनाव के लिए लगभग 92 प्रतिशत मतदाताओं को फोटो वोटर स्लिप की होम डिलीवरी की गई.
झा ने बताया कि पहली बार झारखंड विधानसभा चुनाव से 80 साल से ज्यादा आयु के तथा दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के जरिए घर से मतदान करने की सुविधा देने की शुरुआत की जा रही है. यहां प्रायोगिक तौर पर सात विधानसभा क्षेत्रों में इसे शुरु किया जा रहा है.
इन विधानसभा क्षेत्रों में पाकुड़, राजमहल, देवघर, गोड्डा, जामताड़ा. बोकारो और धनबाद शामिल हैं. उन्होंने बताया कि चौथे चरण में 1210 दिव्यांग और 80 साल से ज्यादा आयु के मतदाता अपने घर से पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान कर चुके हैं.
5 सीटों के लिए 7 बजे सुबह से शाम पांच बजे तक मतदान, बाकी 12 सीटों के लिए अपराह्न 3 बजे तक डाले जा सकेंगे वोट. शैलेश कुमार चौरसिया, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि बरकट्ठा, रामगढ़, रांची, हटिया और कांके सीट के लिए सुबह 7 बजे से अपराह्न 5 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
वहीं कोडरमा, बरही, मांडू, हजारीबाग,सिमरिया, बड़कागांव, धनवार, गोमियां, बेरमो, ईचागढ़, सिल्ली और खिजरी सीट के लिए सुबह 7 से अपराह्न 3 बजे तक मतदान होगा. उन्होंने यह भी कहा कि मतदान के लिए निर्धारित समय तक मतदान केंद्र में जो मतदाता मौजूद रहेंगे, उन्हें मतदान करने की इजाजत दी जाएगी.