रांची: 63,754 दिव्यांग मतदाता और 80 साल से ज्यादा आयु के 53,516 मतदाता 12 दिसंबर को तीसरे चरण में 17 सीटों के लिए होनेवाले मतदान में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. ज्ञात हो कि कोडरमा में 3502 , बरकट्ठा में 2106, बरही में 2261, मांडू में 3330, हजारीबाग में 3850, सिमरिया में 2867, बड़कागांव में 3499, रामगढ़ में 5523, धनवार में 5355, गोमियां में 4648, बेरमो में 4859, ईचागढ़ में 4097, सिल्ली में 2597, खिजरी में 2828, रांची में 3917, हटिया में 4698 और कांके विधानसभा क्षेत्र में 3817 दिव्यांग मतदाता हैं. ज्ञात हो कि दिव्यांग मतदाताओं की मतदान प्रक्रिया में अबतक बढ़-चढ़कर भागीदारी रही है. पहले चरण में 13 सीटों के लिए हुए चुनाव में 84 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था, जबकि दूसरे चरण में 20 सीटों के लिए हुए मतदान में भी भारी संख्या में दिव्यांग मतदाताओं ने वोट डाले.
किस विधानसभा क्षेत्र में कितने हैं 80 साल से ज्यादा आयु के मतदाता
तीसरे चरण के चुनाव में 80 साल से ज्यादा आय़ु के 53,516 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे. कोडरमा में 6159 ,बरकट्ठा में 2904, बरही में 3160, मांडू में 3386, हजारीबाग में 5020, सिमरिया में 2665, बड़कागांव में 1927, रामगढ़ में 2525, धनवार में 3065, गोमियां में 2274, बेरमो में 2328, ईचागढ़ में 2052, सिल्ली में 2657, खिजरी में 3490, रांची में 3696, हटिया में 3956 और कांके विधानसभा क्षेत्र में 2252 मतदाताओं की उम्र 80 साल से ज्यादा है.