कोडरमा: जिले के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने फंदे से झूलते एक अज्ञात युवक के शव को बरामद किया है. फिलहाल तिलैया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर तकरीबन 01:00 बजे कॉलोनी के कुछ बच्चे रेलवे स्कूल परिसर में क्रिकेट खेल रहे थे. खेल के दौरान बच्चों की नजर परिसर से सटे पेड़ पर लटकते युवक के शव पर पड़ी.
बच्चों ने कॉलोनी के लोगों को जानकारी दी. शहर में यह खबर आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते लोग घटनास्थल पर जुट गये. सूचना मिलने पर तिलैया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
शव को पेड़ से उतारने में पुलिस को लगभग 4 घंटे का समय लगा. दरअसल रेल थाना और तिलैया टाउन पुलिस यह तय ही नहीं कर पा रही थी कि घटनास्थल किनके दायरे में आता हैं.
घटना के संबंध में थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया की पोस्टमार्टम के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.