रांची: रांची एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान एक यात्री के पास से 30 लाख रुपये बरामद किए गए. विस्तारा विमान से रांची से दिल्ली जा रहे एक यात्री का बैग जब स्कैनिंग के लिए स्कैनर मशीन में डाला गया तो उसमें रुपये दिखे.
इसके बाद उस यात्री को रोक कर बैग को जांच के लिए बाहर निकाला गया. जिसमें से 30 लाख रुपये बरामद हुए. फिलहाल इनकम टैक्स और रांची पुलिस की टीम मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. यात्री से पूछताछ की जा रही है.