मुंबई: फिल्म ‘मर्दानी 2’ में पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रही अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने देश की महिलाओं से अधिक संख्या में पुलिस में भर्ती होने की अपील की है.
मुंबई में महाराष्ट्र पुलिस की महिला अधिकारियों के लिए ‘मर्दानी 2’ की एक विशेष स्क्रीनिंग पर रानी ने कहा, “मैं चाहती हूं कि हमारे देश की अधिक से अधिक लड़कियां और महिलाएं पुलिस विभाग को अपने पेशे के तौर पर चुनें, क्योंकि व्यक्तिगत रूप से, इस देश के नागरिक के तौर पर मेरा मानना है कि महिला पुलिस अधिकारियों की तुलना में बेहतर पुलिस अधिकारी नहीं हैं.”