- शांति पूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव सम्पन्नः डीसी
- अप्रिय घटना की कहीं से भी सूचना नहींः एसपी
कोडरमाः जिले में विधानसभा का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया. वहीं कुल 58.20 प्रतिशत मत डाले गये. पूरे विधानसभा क्षेत्र में कुल 1, 97,588 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें पुरूष मतदाता 97,488 (54.85 प्रतिशत) एवं महिला मतदाता 1, 97,100 (61.74 प्रतिशत) शामिल हैं.
इस संबंध में डीसी रमेश घोपल एवं एसपी एम. तमिलवाणन ने चुनाव सम्पन्न हो जाने के उपरांत संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर बताया कि जिले के किसी भी क्षेत्र से कोई घटना की सूचना नहीं है. डीसी ने बताया कि सबसे कम मतदान सतगावां प्रखंड के मरचोई बूथ संख्या 35 पर 35.34 प्रतिशत मतदान हुआ.
वहीं सबसे अधिक मतदान चंद्रोडीह बूथ संख्या 155 में 86.07 में किया गया. डीसी ने बताया कि सभी ईवीएम को सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में सील किया जायेगा. वहीं एसपी ने बताया कि प्रत्येक बूथों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
डोमचांच में एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में आंसू गैस बल की टीम की तैनाती की गयी थी. उन्होंने बताया कि बज्रगृह को तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था किया गया है, जिसमें सीआरपीएफ, जैप एवं जिला बल के जवान को लगाया गया है. प्रेस वार्ता में डीएफओ सूरज सिंह भी मौजूद थे.