एथेंस : ग्रीस की राजधानी एथेंस में 5.1 की तीव्रता का भूकंप आने से शहर के कुछ हिस्सों में फोन नेटवर्क और बिजली व्यवस्था ठप्प पड़ गई. बीबीसी की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र एथेंस से 22 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था.
शहर के 15 सेकेंड तक हिलने से सभी लोग सड़कों पर निकल आए.
Also Read This : इराक में IS के 10 आतंकी ढेर.
हालांकि इस दौरान किसी के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन भूकंप के बाद आए कई झटकों से दो इमारतें ढह गईं.
भूकंप के बाद सबसे तीव्र झटका 4.3 तीव्रता का था जो कि शुरुआती भूकंप के 2.13 बजे आने के एक घंटे बाद (शुक्रवार दोपहर) आया. भूकंप वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी कि ऐसे झटके और भी आ सकते हैं.
भूकंप से एथेंस में मुख्य अभियोजक के कार्यालय की दीवारों से प्लास्टर गिर गया और 170 साल पुराने संसद भवन में भी दरारें पड़ गईं.
रिपोर्ट के अनुसार, प्लास्टर के गिरने से करीब तीन लोग घायल हो गए.
ग्रीक मीडिया ने बताया कि एक पुराना आवास और एक खाली इमारत ढह गई. इसके साथ ही अन्य इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गई और अगिया इरिनी चर्च से संगमरमर के टुकड़े टूटकर सड़कों पर गिर गए.