रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में हो रहे 17 विधानसभा सीटों पर 62.35 % मतदान हुआ. सभी मतदान केंद्रों के पीठासीन अधिकारी ईवीएम तथा अन्य अभिलेख मतगणना केंद्र पर जमा कराएंगे. यहीं पर पीठासीन अधिकारी (प्रेजाईडिंग अफसर) की डायरी से मतदान के अंतिम और वास्तविक वोटिंग का प्रतिशत प्राप्त हुई.
★अभी तक प्राप्त आकड़ों के अनुसार मतदान प्रतिशत:
19-कोडरमा-58.20%
20-बरकट्ठा-61.19%
21-बरही- 63.40%
22-बड़कागांव-64.53%
23-रामगढ़-70.50%
24-मांडू-62.41%
25-हजारीबाग-57.18%
26-सिमरिया-62.00%
28-धनवार-61.68%
34-गोमियां-67.18%
35- बेरमो-61.13%
50-ईचागढ़-73.11%
61-सिल्ली-76.98%
62-खिजरी-64.28%
63-रांची- 49.10%
64-हटिया-53.63%
65-कांके-62.83%