नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सुबह-सुबह भीषण आग लग गई. यह आग मुंडका इलाके में एक लकड़ी के कारखाने में लगी है. शनिवार तड़के लगी आग काफी भीषण है, जिसे बुझाने के लिए दमकल की 21 गाड़ियां पहुंच गई हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह हादसा मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास हुआ है. यहीं यह लकड़ी का कारखाना मौजूद है. दमकल विभाग की 21 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हैं.
जानकारी के मुताबिक, आग प्लाइवुड फैक्ट्री से बढ़कर पास की बल्ब फैक्ट्री तक पहुंच गई है. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी अभी तक नहीं है. बता दें कि बीते रविवार को राजधानी में बड़ा हादसा हो गया था, जब नॉर्थ दिल्ली में रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी की एक इमारत में चल रही फैक्ट्री में आग लगने से 43 मजदूरों की मौत हो गई थी.