खूंटी: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष में मतगणना कार्यों के सफल संचालन हेतु मतगणना कर्मियों के प्रतिनियुक्ति के लिए सॉफ्टवेयर के माध्यम से रैण्डमाइजेशन का कार्य सम्पन्न हुआ.
मौके पर बताया गया कि 23 दिसंबर को गोडाउन बाजार समिति, खूंटी स्थित मतगणना केन्द्र पर तोरपा एवं खूंटी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतो की गणना की जायेगी.
मतगणना कर्मियों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन 18 एवं 20 दिसंबर को ऑडिटोरियम बालिका मध्य विद्यालय खूंटी में किया जाएगा.