गिरिडीह: हीरोडीह थाना क्षेत्र के मल्हो शिबुडीह के मध्य जमूआ कोडरमा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की देर रात को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा. तीनों युवक बाइक पर सवार थे. तीनों गलत मंसूबे से सड़क पर खड़े थे.
पकड़े गए युवक खिरोधर साव, भगीरथ साव एवं विकास साव बिरनी थाना क्षेत्र के जितकुंडी के रहने वाले बताए जाते हैं. पुलिस ने कांड अंकित करते हुए तीनो को जेल भेज दिया है. कांड संख्या 84/019 है. बता दें कि हीरोडीह थाना क्षेत्र में हर साल एक दो सड़क में छिनतई की घटना घटती रहती है. इसी को लेकर पुलिस इस बार विशेष सतर्क है. देर रात को पुलिस गश्ती दल ने तीन अजनबी युवकों को सड़क पर देखा तो संदेह हुआ. पुलिस का संदेह विश्वास में तब बदल गया जब पुलिस को देखते ही ये युवक भागने लगे. पुलिस ने इन्हें दौड़ाकर पकड़ा और शनिवार की सुबह जेल भेज दिया.