रांची: पहली बार झारखंड विधानसभा चुनाव में 80 साल से ज्यादा आयु के तथा दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के जरिए घर से मतदान करने की सुविधा देने की शुरुआत की गई है. यहां प्रायोगिक तौर पर सात विधानसभा क्षेत्रों में इसे शुरु किया जा रहा है. इन विधानसभा क्षेत्रों में पाकुड़, राजमहल, देवघर, गोड्डा, जामताड़ा. बोकारो और धनबाद शामिल हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चौथे चरण में 1210 दिव्यांग और 80 साल से ज्यादा आयु के मतदाताओं से उनके घर पर पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया पूरी कराई जा चुकी है.