रांची: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लांच किए गए बूथ एप्प और दिव्यांग और 80 साल से ज्यादा आयु के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान कराने की व्यवस्था का झारखंड विधानसभा चुनाव से इस्तेमाल शुरु हुआ है.
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावों में ज्यादा से ज्यादा इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने पर जोर रहा है. इस सिलसिले में बूथ एप्प लांच किया गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे, ने बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव से पहली बार पूरे देश में बूथ एप्प के इस्तेमाल की शुरुआत हुई है. यहां प्रायोगिक तौर पर 81 विधानसभा सीटों में से 10 में बूथ एप्प का उपयोग किया जाना है. इसी के अंतर्गत चौथे चरण में देवघर, गांडेय, बोकारो और झरिया विधानसभा क्षेत्र में भी बूथ एप्प का उपयोग किया जाना है. इससे पहले दूसरे चरण में जमशेदपुर पूर्व, जमशेदपुर पश्चिम और चाईबासा और तीसरे चरण में रामगढ़, हजारीबाग और रांची में बूथ एप्प का इस्तेमाल हो चुका है. उन्होंने बताया कि इसका इस्तेमाल भी काफी सरल और सुविधाजनक है.