रांची: प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे एवं डॉ. राजेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा है कि झारखंड में लगातार हो रही दुष्कर्म और फिर हत्याओं पर गृह मंत्री आज भी खामोश रहे. यहं तक कि भारत सरकार के कई मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी भी चुनाव प्रचार में मौजूद रही लेकिन किसी ने भी झारखंड में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं पर एक शब्द नहीं कहा. गृह मंत्री की खामोशी का करारा जवाब झारखंड की जनता चौथे और पांचवें चरण के मतदान में देगी. राजधानी सहित पूरे राज्य रेप इन झारखंड बन चुका है, अभिभावक डरे, सहमे और घबराये हुए हैं. बच्च्यिं का घर से निकलना बन्द हो गया है, माता-पिता अपने बच्चियों को स्कूल-कॉलेज भेजने से डर रहे हैं. आज भी राजधानी के बीचो-बीच नामकुम जैसे भीड़-भाड वाले इलाके से एक स्कूली बच्ची का अपहरण कर लिया गया है, जो यह दर्शाता है कि अपराधियों का मनोबल किस तरह से बढ़ गया है, वहीं दूसरी तरफ केन्द्र के मंत्री झारखड आकर भावनाओं को भड़काकर वोट बैंक की राजनीति कर रही है. झारखंड सरकार बच्चियों की अस्मिता एवं उनकी जान सुरक्षित रखने मे पूरी तरह से विफल हो चुकी है.
प्रदेश कांग्रेस के नेताद्वेय ने कहा कि गृह मंत्र ने राहुल गांधी को लेकर जिस प्रकार हास्य-विनोद कर रहें है उसका माकूल जवाब झारखंड की जनता देगी. झारखंड अलग राज्य के निर्माण को लेकर दिग्भ्रमित कर रहे है गृहमंत्री, उन्हें मालूम होना चाहिए कि झारखंड की रचना की आधारशिला पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने रखी थी और बाद में सोनिया गांधी के सहयोग से अलग राज्य का निर्माण हुआ. आज भी जिस प्रकार अमित शाह ने सिर्फ 70 साल और कांग्रेस को कोसने का काम किया, उसे राज्य की जनता अब भली-भांति समझ चुकी है. साढ़े नौ वर्षों तक डबल इंजन की सरकार और 19 वर्ष में 16 साल तक झारखंड में भाजपा सरकार की उपलब्धि की दास्तान नहीं बता सके गृह मंत्री. जिस नक्सलवाद को 20 फुट नीचे दबाने का दावा उन्होंने किया वह बिल्कूल झूठ और अनर्गल है. नक्सलवाद की समस्या झारखंड में आज भी यथावत है. भूखमरी से मौत, किसानों की आत्महत्या, गिरती कानून व्यवस्था, बिजली की समस्या, भ्रष्टाचार आदिवासियों पर गोली कांड पांच वर्षों के शासन की उपलब्धि रही है जिसका जवाब चौथे चरण के मतदान में कोयलांचल की जनता देगी.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि 16 दिसंबर को 15 विधानसभा के चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है. पिछले 25 दिनों से चुनाव प्रक्रिया की मॉनिटरिंग कर रहे हैं झारखण्ड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह, सह प्रभारी उमंग सिंघार एवं राज्य समन्वयक अजय शर्मा देख-रेख कर रहे हैं और प्रत्याशियों एवं कार्यकर्ताओं में उर्जा का संचार कर रहें हैं. चौथे चरण के मतदान के अंतिम दिन भी आरपीएन सिंह, उमंग सिंघार एवं अजय शर्मा व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरॉव कोयलांचन के गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में सभा को सम्बोधित किया एवं जनता का आशीर्वाद मांगा. प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रवक्ता ने कहा है कि चौथे चरण के मतदान में भी तीन चरणों के चुनाव की तरह अभूतपूर्व समर्थन मिलेगा और महागठबंधन की सरकार बनेगी.