रांची: भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि झारखंड में ही एक रैली में राहुल गांधी ने देश की नारी शक्ति के खिलाफ जो अभद्र टिप्पणी की है, वह भारत को शर्मसार करने वाला है, देश की महिला शक्ति का अपमान करने वाला है. राहुल गांधी के इस बयान ने भारतीय संस्कृति पर बहुत बड़ी चोट पहुंचायी है, इतना ही नहीं, अपमानजनक बातें करने के बावजूद अकड़ में राहुल गांधी कहते है कि वे अपने इस शर्मनाक बयान के लिए माफी नहीं मांगेंगे. वे शनिवार को झारखंड के महगामा और बोरियो में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया.
जेपी नड्डा ने कहा कि झारखंड की जनता ने एक बार पुनः भारी बहुमत से भाजपा की सरकार गठन करने का मन बना लिया है. पहले तीन चरण में हुए मतदान के रूझान इस बात के गवाह है. उन्हांने कहा कि जल, जंगल और जमीन की बात करने वाली कांग्रेस, राजद और झामुमो ने गरीबों का सबकुछ लूट लिया. इनका एक ही मकसद है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोको, लेकिन उन्हें कोई रोक नहीं सकता, क्योंकि उनके साथ समग्र राष्ट्र की जनता खड़ी है.
जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस, राजद और झामुमो वाले झूठे वादे करेंगे, प्रलोभन भी देंगे, लेकिन उनके बहकावे में न आये और भाजपा के पक्ष में मतदान करें. उन्होंने कहा कि जब झारखंड की जनता विकास की कसौटी पर भाजपा को कसेगी, तो पता चलेगा कि यदि किसी ने निःस्वार्थ भाव से झारखंड की जनता की सेवा की है, तो वह केवल भाजपा है.