गुमला: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुमला के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साजीद खान ने कहा है जीवन में किशोरावस्था एक ऐसा कड़ी होता है, जिसमें किशोर-किशोरियों का शारीरिक और मानसिक बदलाव आता है. उम्र के अनुकूल होने वाले बदलाव के दौरान अपने जीवन को संयमित बनाने और स्वस्थ्य के प्रति जागरूक होकर अपने जीवन शैली को समाज के अनुकूल ढालने के लिए जागरूक करना प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य है. गुमला सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र में सहिया साथियों के लिए आरंभ छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए डा. साजिद ने उक्त बातें कहीं.
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में किशोर किशोरियों को अपने बेहतर जीवन के लिए खुद अच्छाई बुराई का पहचान करने और फैसला करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. शिक्षा, पोषण, स्वास्थ, प्रजनन, मानव तस्करी, पलायन आदि विषयों पर भी प्रशिक्षण में चर्चा की जाएगा. यह प्रशिक्षण स्वास्थ्य विभाग और सी थ्री द्वारा आयोजित है.
इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर सुशीला कुमारी, जयंती कुमारी, सरस्वती कुमारी, रंजना सिंह, सहिया अंजना देवी, पुष्पा देवी, शाहिदा खातून, बसंती देवी, चिता देवी, बबीता देवी, सी थ्री के प्रखंड समन्वयक माया मिश्रा, क्लस्टर कोऑर्डिनेटर संगीता मिज, दर्पण देवी आदि शामिल हैं.