ज्योत्सना,
रांची (बुंडू): बुंडू थाना पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तमाड़ थाना अंतर्गत पुण्डीदीरी गांव के करकरी नदी में 8 दिसंबर को अज्ञात व्यक्ति की हत्या के बाद लाश फेंकी गयी थी. इस कांड का उद्भेदन करते हुए बुंडू और तमाड़ पुलिस ने उसमें अंतरलिप्त दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार दोनों अभियुक्त रंगामाटी अड़की और जोगीडीह बोकारो का रहने वाला है. बुंडू डीएसपी अजय कुमार ने बुंडू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक पंचानंद मालाकार नशे की हालत में देवचरण मालाकार के पत्नी के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया था. जिससे गुस्से में आकर लोबिन मालाकार और देवचरण मालाकार ने पंचानंद मालाकार को मारकर करकरी नदी किनारे लाश को फेंक दिया था.
घटना के दूसरे दिन सूचना मिलते ही तमाड़ पुलिस ने नदी किनारे शव को बरामद किया था. तमाड़ पुलिस ने छापामारी कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया. साथ ही अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट और गमछा बरामद किया.
पुलिस के समक्ष दोनों अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. इस कांड को खुलासा करने में डीएसपी बुंडू अजय कुमार, बुंडू थानेदार सह् इस्पेक्टर रमेश कुमार, तमाड़ थानेदार चंद्रशेखर आजाद के अलावा तमाड़ पुलिस बल शामिल थे.