सुभाष प्रसाद सिंह,
जामताड़ा: जामताड़ा जिले के नाला विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत नेताजी स्टेडियम में शनिवार को आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि आज राजनीति प्रबंधन का विषय बन गया है. लोकतंत्र में आम लोगों की सरकार होनी चाहिए. आज यहां व्यक्ति विशेष की पार्टी की सरकार की परंपरा ही बन गई है.
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के स्वराज्य की कल्पना आज तक साकार नहीं हो पाई है. स्वराज्य की कल्पना धरी की धरी रह गई. नेता और जनता की दूरी बढ़ती जा रही है.
उन्होंने कहा कि पंचायत को बल देनी होगी. आमलोगों की भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी, तभी लोकतंत्र मजबूत होगा. समाज और देश का विकास संभव हो पाएगा. उन्होंने नाला विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार माधव महतो को जीताने की अपील मतदाताओं से की.