हरियाणा: सहारनपुर में जगाधरी निवासी 61 वर्षीय उद्यमी सरदार महेंद्र सिंह की सहारनपुर नगर में सडक हादसे में मौत हो गई और कार सवार उनके साथी संजीव विंग और कार चालक सचिन गंभीर रूप से घायल हो गए.
दोनों घायलों को सहारनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हैरतअंगेज बात यह है कि इसी सड़क मार्ग पर एक माह के भीतर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की जान सड़क हादसे में जा चुकी है.
थाना कुतुबशेर प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि महेंद्र सिंह कार से किसी काम से सहारनपुर आ रहे थे. मेडिकल कॉलेज के पास हरियाणा की ओर जा रहे तेज रफतार ट्रक ने उद्यमी की कार में टक्कर मार दी.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई और तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उद्यमी महेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया. ट्रक चालक फरार हो गया.