पंकज सिन्हा,
लातेहार: लातेहार एसपी प्रशांत आनद को मिली गुप्त सूचना पर बालूमाथ एसडीपीओ रणवीर सिंह के निर्देश पर थाना क्षेत्र के जबरा ग्राम में छापेमारी की गयी. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने डेढ़ क्विंटल डोडा जब्त किया है, जो जबरा ग्राम में छिपाकर रखी गई थी.
मौके पर बालूमाथ थाना पुलिस ने इस डोडा के धंधे में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिससे बालूमाथ थाना पुलिस अपने हिरासत में रखकर पूछताछ कर रही है.
पुलिस का मानना है कि इनके पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे होंगे. कई और लोगों के इस धंधे में शामिल होने कि संभावना व्यक्त की जा रही है.
इसकी जानकारी देते हुए बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के ग्राम में भारी मात्रा पर अवैध डोडा का व्यापार किया जा रहा है.
इसे देखते हुए टीम गठित की गई और शुक्रवार की मध्यरात्रि में जबरा ग्राम में छापामारी कर 6 बोरे में छिपाकर रखी गई डोडा को जब्त किया गया और 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
वहीं इस छापेमारी के बाद अफीम तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है. इस छापामारी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रणवीर सिंह के अलावे बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर राजेश मंडल, थाना प्रभारी सुभाष पासवान, रौशन सिन्हा समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे.