ज्योत्सना,
रांची(सिल्ली): मूरी रेलवे स्टेशन में आर आर बिल्डिंग के अंदर अचानक आग लग गयी. लेकिन रेलवे कर्मचारियों की सजगता से तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी और समय रहते फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.
अग्नि शमन विभाग के कर्मी आर आर बिल्डिंग में खिड़की से दाखिल हुए और आग पर काबू पा लिया गया. समय रहते आग पर नियंत्रण नहीं होने से स्थिति भयावह हो सकती थी और रेलवे को भारी क्षति उठानी पड़ती.
लेकिन रेलवे और अग्नि शमन विभाग की तत्परता से आग से होने वाली बड़ी क्षति पर काबू पाया गया. आग लगने के कारण मूरी रेलवे ने ढाई तीन घण्टे तक रेल परिचालन ठप्प कर दिया गया था. परअब स्थिति सामान्य हो गई और आग पर काबू पा लिया गया है मूरी रेलवे ने रेल परिचालन फिर से शुरू कर दिया है.