ब्राजील: प्रशासन को रविवार को एक वाहन के अंदर सात पुरुषों के शव मिले. सैन्य पुलिस ने यह जानकारी दी.
समाचार एजेंसी के अनुसार, दक्षिणी रियो डी जनेरियो में अंगरा डोज रीस नगर में स्थानीय अग्निशमन विभाग के बाहर खड़े वाहन में ये शव मिले.
प्रशासन को क्षेत्र में मादक पदार्थो की तस्करी से संबंधित अपराध होने का संदेह है.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि उन्हें अभी तक यह पता नहीं चला है कि ये हत्याएं कैसे की गई.
क्षेत्र में मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ अभियान के दौरान सैन्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स बोप को ये शव मिले.
इस अभियान के दौरान दो हथियार और दो ग्रेनेड भी बरामद हुए. शनिवार को दो आपराधिक गिरोहों के बीच हिसा होने के बाद यह अभियान चलाया गया.
इससे पहले एक नवंबर को अंगरा डोस रीस में सैन्य पुलिस के एक अन्य अभियान में आठ लोगों की मौत हुई थी.