उत्तर प्रदेश: उन्नाव में दुष्कर्म पीड़िता ने खुद को आग के हवाले कर दिया है. यह घटना एसपी ऑफिस के सामने हुई. आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने आग बुझाई. फिलहाल, महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
युवती का आरोप है कि गांव के ही युवक ने शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया. जिसकी उसने 2 अक्तूबर 2019 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने 13 दिसंबर 2019 को मामले में चार्जशीट दाखिल की.
इसके बाद उच्च न्यायालय से आरोपी को गिरफ्तारी पर रोक मिलने से युवती नाखुश थी. इसी बात से आहत युवती ने एसपी कार्यालय पहुंचकर खुद को आग लगा ली.
एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि युवती 60 फीसदी जल चुकी है. उसके इलाज की समुचित व्यवस्था कराई जा रही है.
बता दें कि हैदराबाद में वेटेनरी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और उसे जिंदा जलाए जाने की घटना के कुछ दिनों बाद ही उत्तर प्रदेश के उन्नाव में ऐसे ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक दुष्कर्म पीड़िता को आरोपियों ने उसे जिंदा जलाने की कोशिश की. हालांकि सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पीड़िता को लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़िता 90 प्रतिशत तक झुलस चुकी थी जिसे बाद में दिल्ली रेफर कर दिया गया. बाद में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.