जमशेदपुर: ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन के द्वारा महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार पर लगाम लगाने की मांग को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.
बता दें कि चंदना बनर्जी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर उपायुक्त के माध्यम से केंद्र सरकार को मांग पत्र सौंपा.
महिलाओं का कहना है कि राज्य और देश में महिलाओं पर अपराध में लगातार वृध्दि हो रही है. 16 दिसंबर को ही दिल्ली में निर्भया हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. सिलसिला आज भी जारी है.
अबतक सरकार इस मामले पर लगाम लगाने में विफल है. महिलाओं ने प्रदर्शन के उपरांत ऐसे मामलों में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.