जमशेदपुर: ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में साकची में निर्भया दिवस के अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.
साथ ही “महिलाओं पर बढ़ते अपराध के कारण व समाधान” पर सेमिनार का आयोजन किया गया.
सेमिनार शुरू होने के पूर्व महिला शहीद वेदी पर पुष्पांजलि दी गयी. सेमिनार में मुख्य रूप से शिक्षा बचाओ कमेटी के झारखंड राज्य सचिव सुमित राय, वर्कर्स कॉलेज के साइकोलॉजी डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष अख्तर हुसैन उपस्थित थे.
सेमिनार में अपनी बातें रखते हुए सुमित रॉय ने कहा कि आज की मौजूदा स्थिति में सरकार को चाहिए कि वह महिला सुरक्षा के लिए व्यवस्था को और सख्त करें.
शराबबंदी पूर्ण रूप से लागू करें. साथ ही अश्लील सिनेमा साहित्य के प्रचार-प्रसार पर रोक लगाए एवं अभिलंब उन्हें बंद करें.
सेमिनार में विभिन्न कॉलेजों के छात्र छात्राओं ने निर्भया दिवस के अवसर पर महिला उत्पीड़न पर गीत, स्वरचित कविताएं प्रस्तुत की एवं अपनी बातें रखी.
कार्यक्रम में महानगर सचिव खुशबू कुमारी, अध्यक्ष सोनी सेनगुप्ता, उपाध्यक्ष अमित साव, राजदेव सिंह, रामदास, सविता सोरेन, बबीता सोरेन, अनिर्बान, काजल, विकास, पूजा, सिया विपुल, खुशी आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.