सिकन्दर शर्मा,
दुमका: पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के झाविमो प्रत्याशी प्रदीप यादव ने सोमवार को हंसडीहा समेत कई ग्रामीण इलाकों में सघन चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया. इसकी शुरुआत उन्होंने हंसडीहा के बेलटिकरी से की.
यहां से कसवा, बनियारा, धनबे समेत कई अन्य क्षेत्रों का दौरा कर वहां के लोगों से मिलकर आगामी 20 दिसंबर को होने वाले चुनाव में कंघी छाप पर मतदान करने की अपील की. मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ और सिर्फ झारखंड को लूटने का काम कर रही है. उन्होंने यहां के युवाओं को बेरोजगार बना रखा है. यहां के स्थानीय रोजगार पर बाहरी लोगों को काम पर रखा जा रहा है. पहले तो बिजली के तार छूने से करेंट लगता था पर अब सरकार द्वारा बिजली को इतनी महंगी कर दी गयी है कि बिजली बिल छूने से ही करेंट लगता है.
उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों का दर्द आपके बीच का आदमी ही समझ सकता है. इस दौरान रामदिवश जायसवाल, केदार महतो, आनंद कुमार महतो, झबन महतो, राजेश सिंह, मंटू यादव, गुंजन यादव, सूरज साह, विष्णुदेव कुमार, आर्यन जायसवाल,पटल सिंह, अनिल महतो, अशोक यादव सहित करीब सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे.