सिकन्दर शर्मा,
दुमका: जामा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुरेश मुर्मू के पक्ष में प्रचार करने लिए के सुप्रसिद्ध नृत्यांगना सपना चौधरी ने कैराबनी चौक से चिकनियां होते हुए जामा चौक, माहरो से लकड़ापहाड़ी होते हुए बरापलासी, नोनीहाट सिंदुरिया रामगढ़ तक रोड शो किया.
शो के दौरान सुरेश मुर्मु जिंदाबाद, आदि नारे लगाये गये. रोड शो में दर्जनों चार चक्का व हजारों की तादाद में बाइक सवार होकर युवा आगे पीछे चल रहे थे. इस दौरान संतोष साह, ओम कुमार, बीजेपी मीडिया प्रभारी, सुनील मंडल, राजकुमार भगत, बैजनाथ शाह, दिवाकर भंडारी, जीतन राउत, पैसेंजर राऊत, रोहित मांझी, प्रकाश मांझी के साथ अन्य लोग उपस्थित थे.